Damad sas, sas damad, sas damad ke chutkule, damad and sas

#1 sas damad ke chutkule
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था…
सास – दामाद जी कब वापस जा रहे हो?
दामाद – क्यों?
सास – बहुत दिन हो गये
दामाद – आपकी बेटी तो दस दस महीने मेरे यहां रह रही है, मैंने तो जाने को नहीं बोला…
सास – दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गयी है न…
दामाद – और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं?
#2 sas damad ka chutkula
सास दामाद से– जमाई राजा अगले जन्म में तुम क्या बनना पसंद करोगे?
जमाई – जी छिपकली
सास– अरे ऐसा क्यों?
जमाई– क्योंकि आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से ही डरती है.
#3 sas damad
सासू मां फोन करके दामाद से पूछो – तूफान का के हाल चाल हैं ?
दामाद – बस बढ़िया है
कूलर चला के सो रहा है आराम से ,बात करवाऊं के
#4 sas damad ke chutkule
शादी में कन्या विदाई के समय ससुर जी आंखों में आंसू लिए बड़ी कोमलता से दामाद से बोले ‘ध्यान रखना बेटा‘
उस समय दामाद भी बहुत भावुक होकर रोने लग गया
एक महीने बाद दामाद को पता चला कि वो अपने दामाद को ही अपना ध्यान रखने के लिए बोल रहे थे।
#5 sas damad ka chutkula
दामाद अपनी सास से बात करते हुए कहता है आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं।
–
–
–
–
–
सास : हां बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला…
#6 sas damad
बहू – मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ…
.
.
सास – अरे कलमुंही, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है?
ऐसा भी तो हो सकता है कि
किसी ट्रक के नीचे आ गया हो…!!!
#7 sas damad ke chutkule
एक सास ने नई-नवेली बहू से पूछा : बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू : तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी
सास: अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?
बहू: तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी
सास: अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?
बहू: तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।
सास (मजे लेते हुए आगे बोली): और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?
बहू (खीझकर): तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी।
सास: और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो?
बहू: तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूंगी।
#8 sas damad ka chutkula
सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आई ,
सास: बहू कौन है बाहर
बहू: मां जी भिखारी था,मैं ने भगा दिया
सास (गुस्से में): अरे कलमुंही मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया ,उसे जल्दी वापस बुला ,
बहू ने जैसे ही भिखारी को बुलाया ,वह खुशी से भगा हुआ वापस आया
सास: सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूं ,
खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया ,भाग यहां से
#9 bahu or saas
बहू जीन्स पहनकर जैसे ही घर से बाहर जाने लगी…
सास बोली – क्या जमाना है…
बहू तुरंत बोली – दही जमा लेना मां जी…!!!
फिर हो गई महाभारत शुरू…!

#10 sas damad ke chutkule
सास अपने दामाद से” आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नही?”
…….
…….
दामाद” आपकी बेटी ख़ून पीती है, ये बताया था क्या आपने शादी से पहले?
#11 sas damad ka chutkula
एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गई
तो एक दामाद ने उसे बचा लिया।
दामाद का प्यार देखकर सास ने उसे तोहफे में कार दी।
……
अगले दिन सास फिर कूद गई तो
दूसरे दामाद ने बचा लिया,
उसे मोटरसाइकिल मिली।
…..
तीसरे दिन सास एक बार फिर कूदी तो
तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी, सो उसने नहीं बचाया
और सास डूब गई।
….
लेकिन, दामाद को ‘मर्सिडीज़‘ मिली।
….
….
एक्चुअली, वो कार ससुर ने Gift की lolzzzz …….!!!!
#12 sas damad
दामाद अपनी सास से –
आपकी बेटी ने दुखी कर रखा है
मुझे कभी खुशी नहीं देती
…………………………..
सास –
बेटा अपने अपने नसीब की बात है ,,
यहाँ थी तो सारे लड़के उससे खुश रहते थे
ज्यादा पढ़े : 21+ Santa Banta Jokes Hindi [ Santa Banta Best Comedy ]
#13 sas damad ke chutkule
सास: पिंकी आपसे नाराज है और कभी वापस नहीं जाएगी। फिर बार-बार फोन क्यों करते हैं?
दामाद: सुनकर अच्छा लगता है।
#14 sas damad ka chutkula
कुंडली मिलवानी है तो सास और बहू की मिलाया करो
…..
……
लड़के का क्या है भगवान की मर्जी समझ कर एडजस्ट कर ही लेता है
#16 sas damad
एक आदमी अपने ससुराल गया
उसकी सास ने 7 दिन तक
पालक की शब्जी खिलाई ।
फिर आठवें दिन सास ने पूछा – “बेटा क्या खाओंगे ?”
आदमी – “खेत दिखा दो, खुद चर आऊँगा
#17 sas damad ke chutkule
दामाद का SMS सास के लिए..
…………………
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है..
और मैं इसे लौटाकर एक्सचैंज करना चाहता हूं…..
………………
थोड़ी देर के बाद सास ने SMS रिप्लाई किया….
…………….
1 इस प्रोडक्ट की वारंटी खत्म हो चुकी है..
2. रिफंड या एक्सचैंज की कोई पॉलिसी नहीं है….
3. प्रोडक्ट का परफार्मेंस बेहतर करने के लिएबालों से पकड़कर 2 दफा धुलाई करें…
4. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया है..
5. और स्टॉक में जो माल बचा है उसकी बुकिंग हो चुकी है और टोकन मनी भी मिल गई है..
6. ज्यादा परेशानी हो तो उपभोक्ता फोरम में जाकरतसल्ली कर सकते हैं……!!!
#18 sas damad ka chutkula
एक दामाद जब ससुराल से बीवी लेकर चलने लगा तो उसकी सास ने उसको 20 रुपए दिए।
घर पहुंचते ही उसने पत्नी से कहा, तुम्हारी मां ने मेरी बेइज़्जती कर दी। मैं 100 रुपए के आम लेकर गया था। उनको 20 रुपए पकड़ाते शरम नहीं आई।
पत्नी: तुम मुझे लेने आए थे या वहां आम बेचने गए थे।

#19 pati patni jokes
पत्नी: तुम्हें सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है, कौन सबसे ज्यादा तुम्हारे सामने झुकता है?
पति: अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
पत्नी: वह कैसे?
पति: जब भी खोलता हूं तो 2-4 कपड़े आकर कदमों में झुक जाते हैं।
#20 sas damad
सास दुल्हे से : बाराती इतनी ख़ुशी में पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं
.
दुल्हा : क्योंकि उनको बोला है…
दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चूका दिया जायेगा…!
#21 sas damad ke chutkule
एक नेता की लड़की का दूसरे नेता के लड़के के साथ विवाह हो गया.
सास नई बहु से: मैं इस घर की ग्रहमंत्री हूँ..
वित मंत्रालय भी मैं संभालती हूँ,
तुम्हारे ससुर विदेश मंत्री है
मेरा बेटा खाद्य मंत्री और बेटी योजना मंत्री है।
तुम कौन सा विभाग लेना पसंद करोगी?
..
बहु : ”मैं विपक्ष में बैठूंगी’‘।
ज्यादा पढ़े : [Latest] Santa Banta Comedy [ संता बंता हिंदी कॉमेडी ]
231 total views, 2 views today
1 thought on “23+ Sas Damad ke chutkule [सास-दामाद] Chutkule”