CRPF Recruitment 2023 : Check CRPF Recruitment 2023 में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, Eligibility Criteria, Age Limit, Salary, Application Fee इन सबके बारे में जानेगे जो अभी फ़िलहाल में CRPF Recruitment 2023 की तरफ से आयी है।
CRPF Recruitment 2023 भर्ती की बात करे तो Board ने Notification में 1458 Post निकली है, जिसका online आवेदन करने की Date बोर्ड कुछ समय में निकालेगा, अगर आप इस पोस्ट के लिए Eligible है तो आपके लिए एक बढ़िया मौका है CRPF Recruitment 2023 बननेका तो आईये इस भर्ती के बारे में Detail में देखते है।

इच्छुक उम्मीदवार जो की आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करते है, वो लोग केवल Online सुविध के माधयम से आवेदन कर सकते है, यह सुनिचित करने के बाद की वे सम्बंधित पात्रता मानदंडों को पूरा करते है। तो सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरणों का ठीक से उल्लेख किया जाना चाहिए।
CRPF Vacancy 2023 : यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर): 143 पद
- हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल): 1315 पद
- कुल खाली पदों की संख्या : 1458 पद
CRPF Vacancy 2023 : आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित लोगो के लिए गवर्नमेंट मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सिमा में जो छुटसाट मिलती है वो मिलने पात्र है, अधिक जानकारी के लिए कृपया official नोटिफिकेशन जरूर देखे।
CRPF Vacancy 2023 : यहाँ देखे महत्व पूर्ण तिथि
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, का CBT परीक्षा 22 से लेखर 28 फरवरी 2023 के बिच में आयोजित किया जाने वाला है, हालाकि कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 को रीलीज़ किया जायेगा।
CRPF Vacancy 2023 : आवेदन शुल्क कितना है?
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल में आवेदन शुल्क की बात करे तो अनारक्षित, EWS और पुरुष उमीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपया है जब की महिला उमीदवारो और आरक्षित उमीदवारो के किये निःशुल्क है।
वेतन कितना मिलेगा?
अगर आपका सिलेक्शन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, में हो जाता है तो आपको निचे दिए गए वेतन मिलने वाले है।
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर : 29,200-92,300
- हेड कांस्टेबल : 25500-81,100
CRPF Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
स्टेप 1 : सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 : अब रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 3 : होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ भर्ती एएसआई, हेड कांस्टेबल लिंक को ओपन करें.
स्टेप 4 : रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5 : आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6 : फाइनल सब्मिट करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
इसे भी पढ़े :
Pingback: SSC MTS Recruitment 2023 –10वी पास एसएससी में आयी बम्पर भर्ती, अभी करे आवेदन - FunMeLoud