Agar Tum Saath Ho Hindi Lyrics – Tamasha | Alka Yagnik, Arijit Singh : agar tum saath ho lyrics : Agar Tum Saath Ho song lyrics in Hindi. The song is from movie Tamasha (2015), sung by Alka Yagnik and Arijit Singh. Lyrics penned by Irshad Kamil and music composed by A. R. Rahman. Starring Ranbir Kapoor and Deepika Padukone.

Song Title | : AGAR TUM SAATH HO |
Movie | : Tamasha |
Singers | : Arijit Singh, Alka Yagnik |
Music | : A R Rahman |
Lyrics | : Itshad Kamil |
Agar Tum Saath Ho Hindi Lyrics
पल भर ठहर जाओ, दिल ये सँभल जाये
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाये
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बाँतें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
बहती रहती
नहर नदियाँ सी तेरी दुनिया में
मेरी दुनिया है तेरी चाहतों में
मैं ढल जाती हूँ तेरी आदतों में
अगर तुम साथ हो
मेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है कि बातें दिल की
होती लफ्जो की धोके बाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फ़र्क़ है
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
पलकें झपकते है दिन ये निकल जाये
बैठी बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाये
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बाँतें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
मेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है कि बातें दिल की
होती लफ्जो की धोके बाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फ़र्क़ है
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो,अगर तुम साथ हो
दिल ये सँभल जाये अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाये अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाये अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाये
Agar Tum Saath Ho Video
Read More Song Lyrics
34 total views, 1 views today